सोमवार को खोलूंगा फार्मा कंपनियों की पोल, फार्मा कंपनियों को बताया माफिया

अगले सोमवार को मैं फार्मा कंपनी के सारे पोल खोलूंगा फार्मा कम्पनी जो मर्जी आए वो कर ले।

सोमवार को खोलूंगा फार्मा कंपनियों की पोल, फार्मा कंपनियों को बताया माफिया


डंके की चोट पर अपने बयान को जाहिर करने वाले बाबा रामदेव ने फार्मा कंपनी के खिलाफ कहा है की अगले सोमवार को मैं फार्मा कंपनियों के सारे पोल खोलूंगा फार्मा कंपनी जो मर्जी आए वो कर ले। बाबा ने फार्मा कंपनियों को माफिया बताते हुए कहा है की सिर्फ दवा ही नहीं टेस्ट और ऑपरेशन माफिया भी हैं, जो मरीजों को लूट रहे हैं। 


दो रूपये की बिकती है दवाइयां 

बीते शुक्रवार को बाबा रामदेव ने अपने साधको को योगासन कराते जुए बाबा रामदेव ने कहा की उनकी लड़ाई गलत काम करने वालों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जेनेरिक दवाओं की लिस्ट डालेंगे, जो मात्र दो रुपये की बिकती हैं। वहीं ब्रांडेड कंपनियों की वही दवाएं कई गुना महंगी बिकती हैं। बाबा रामदेव ने आगे कहा की इस तरह के लूट खोर लोगो के लिए मैं कोर्ट तक जाऊंगा और उन डॉक्टरों की सचाई सामने लाऊंगा जो बुरे डॉक्टर मरीजों की पर्चियों में महंगी दवाइयां लिख देते है और आधा कमीशन डॉक्टर खाते है। अब मैं इसका खेल जल्द ही बंद करवाऊंगा। 


आईएमए वालों पर उठाया सवाल 

बाबा रामदेव ने आईएमए पर सवाल उठाते हुए कहा की कोरोना के साथ इम्यूनिटी बढ़ाने वाला पेंट भी आ गया है। पेंट में आईएमए वालों को इम्यूनिटी दिखती है, लेकिन कोरोनिल और कपाल भाति में इम्यूनिटी नजर नहीं आती है। साथ ही उन्हें रुद्राक्ष की माला को पहनने का अपना ही विज्ञान मानते हुए कहा की कुछ लोग रूद्राक्ष और तुलसी की माला पहनने पर सवाल उठाते हैं। मगर हम किसी की टोपी और क्रॉस पहनने पर सवाल नहीं उठाते हैं तो हमसे रूद्राक्ष और तुलसी की माला पहनने पर क्यों पूछा जाता है।