UK RESULT : रिजल्ट हुआ आउट हाईस्कूल में लड़कों ने मारी बाजी 12वीं में लड़कियां अव्वल
शनिवार आज उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) एक साथ दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।

शनिवार आज उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) एक साथ दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड ऑफिस में दसवीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। बता दें कि इस साल कोरोना वायरस की वजह से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। इस साल दसवीं कक्षा का रिजल्ट 93.09 फीसदी और 12वीं का रिजल्ट 99.56 फीसदी रहा है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी किया गया।
हाईस्कूल के रिजल्ट में लड़कों ने मारी बाजी,12वीं में लड़कियां अव्वल
दसवीं में इस साल 147725 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिनमें से 146386 विद्यार्थी पास हुए हैं। दसवीं में लड़कों ने बाजी मारी तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 99.30 रहा है जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 98.86 फीसदी रहा है। इस साल दसवीं का परिणाम 99.09 प्रतिशत रहा है।
इसी तरह बारहवीं की परीक्षा में लड़कियां अव्वल रही हैं। 12वीं में इस साल 121705 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से 121171 विद्यार्थी पास हुए हैं। 12वीं का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा है। जिसमें से लड़कों का पास प्रतिशत 99.40 फीसदी और लड़कियों का पास प्रतिशत 99.71 फीसदी रहा है।