जनरल बिपिन रावत को गली का गुंडा कहने वाले बन रहे सैनिकों के हितैषी:चौहान
भाजपा ने कांग्रेस के सैन्य प्रेम को आडंबर कहते हुए कहा कि उसके द्वारा सैनिकों के विरोध को जनता भूली नही है।

उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक मे सेना से सुबूत माँगने वाले भी कांग्रेसी ही थे। जहाँ तक भाजपा का सवाल है तो भाजपा ने वन रैंक वन पेंशन का एक ऐतिहासिक निर्णय लिया। आज सैनिकों के हित मे देश भी मे कई योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहीदों के लिए भाजपा सदैव संवेदनशील रही है और उनके परिजनों को सरकार हर मदद मुहैया करा रही है। जबकि इससे पहले कांग्रेसी सरकारों मे सैनिकों की उपेक्षा होती रही। आज बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को सुरक्षा के लिए किसी आदेश की जरूरत नही, बल्कि अब उन्हे फ्री हैंड दिया गया है।
चौहान ने कहा कि अंकिता हत्याकांड मे एसआईटी अपना कार्य बेहतर ढंग से कर रही है और कांग्रेस अनाप शनाप तर्को के जरिये जाँच एजेंसियों के मनोबल को तोड़ने का काम कर रही है। चौहान ने कहा कि देश भर मे उसका सिमटते आधार की वजह उसका नकारात्मक राजनीति है। दिल्ली एमसीडी और गुजरात मे हाशिये पर भी उसकी यही वजह है।जहाँ तक भाजपा का सवाल है तो दिल्ली एमसीडी मे भाजपा का वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है तो गुजरात मे एकतरफा जीत हासिल हुई। वहीं हिमाचल मे पार्टी का बेहतर प्रदर्शन रहा। कांग्रेस को नकारात्मक राजनीति का परित्याग कर जनसरोकारों के लिए आगे बढ़ने की जरूरत है।