झंडे मेले की नगर परिक्रमा का हुआ आरम्भ, लाखों श्रद्धालुओं ने नगर परिक्रमा में लिया हिस्सा

राजधानी देहरादून के सबसे प्रसिद्ध झंडे मेले की शुरुआत 12 मार्च को हो चुकी है जहां पर अनेकों जगह से आए हुए तमाम गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की.

झंडे मेले की नगर परिक्रमा का हुआ आरम्भ, लाखों श्रद्धालुओं ने नगर परिक्रमा में लिया हिस्सा

राजधानी देहरादून के सबसे प्रसिद्ध झंडे मेले की शुरुआत 12 मार्च को हो चुकी है जहां पर अनेकों जगह से आए हुए तमाम गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की, वही झंडे मेले के तीसरे दिन यानि 14 मार्च को सुबह नगर परिक्रमा रैली निकाली गई इस परिक्रमा रैली में करीब सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु नगर भ्रमण पर निकले वहीं देहरादून के घंटाघर में महंत देवेंद्र दास का श्रद्धालुओं ने भव्य तरीके से फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। वही मीडिया को संबोधित करते हुए महंत देवेंद्र दास ने कहा कि यह परिक्रमा दरवार साहिब से शुरू होकर सहारनपुर चौक से होते हुए कामली रोड,घंटाघर और लक्खीबाग इत्यादि जगहों से आगे बढ़ेगी और जगह जगह भजन कृतन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि मैं सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद देता हूं और यह उनसे आग्रह करता हूं कि वह अपनी इस परंपरा संस्कृति को हमेशा जीवंत रखें और अधिक से अधिक संख्या में नगर भ्रमण में शामिल होकर पुण्य के भागी बने।

 

वही झंडे मेले की नगर परिक्रमा को लेकर एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि इसके लिए हमने रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में कोई व्यवधान ना हो,साथ ही झंडे मेले की नगर परिक्रमा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो पाए इसके लिए हमने पुख्ता तैयारिया कर ली है।