रक्षा बंधन का ट्रेलर हुआ आउट, चार बहनों के प्यारे भैया बने अक्षय, देखे ट्रेलर
पृथ्वीराज चौहान के बाद अक्षय कुमार अपने तीसरे प्रोजेक्ट के साथ एक फिर अपने दर्शकों के बीच आ गए है। वही रक्षा बंधन का ट्रेलर रिलीज हो चूका है।

इस फिल्म में बहनों का किरदार निभाने वाली सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत द्वारा निभाई गई है। मंगलवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, अक्षय से पूछा गया कि वह अपने पांच सह-कलाकारों के साथ काम करने में कैसे कामयाब रहे क्योंकि महिलाओं को नखरों के लिए जाना जाता है। अक्षय इस सवाल से खुश हुए और उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने अपनी किसी भी महिला सह-कलाकार को कभी नखरे करते नहीं देखा। वही इस फिल्म के ट्रेलर में अगर आप गौर करेंगे तो देखा जा सकता है की अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए अपना वजन बढ़ाया है क्यूंकि एक चांदनी चौक में गोल गप्पे की दूकान लगाने वाला बंदा स्लिम ट्रिम नहीं लग सकता।
लेकिन किरदार ने जान डालने के लिए अक्षय ने अपना वजन बढ़ाया है। फिल्म के आनंद एल राय और द्वारा लिखित इस फिल्म की स्टोरी का मुद्दा भले ही पुराना हो लेकिन यह मुद्दा आज भी समाज में युगों से पनपता चला आ रहा है। इससे पहले अक्षय आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी में नजर आ चुके है। वही पृथ्वीराज चौहान बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई। वही अब देखना है की क्या रक्षा बंधन उन्हें सफलता दिला पाएगी या नहीं।View this post on Instagram