'लाइव सेक्शुअल एक्ट' को भविष्य मान रहे थे राज कुंद्रा
पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में अभी भी राज कुंद्रा पुलिस की हिरासत में है। बिजनेस को बॉलीवुड की तरह बड़ा बनाना चाहते थे राज कुंद्रा

पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में अभी भी राज कुंद्रा पुलिस की हिरासत में है। पोर्न फिल्म बनाने के मामले इस वक़्त 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं तजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस के हाथ कुछ ऐसे इलेक्ट्रेानिक सबूत लगे हैं जो बताते हैं कि राज 'लाइव सेक्शुअल एक्ट' को भविष्य मान रहे थे। राज कुंद्रा पोर्न बिजनेस को बॉलीवुड की तरह बड़ा बनाना चाहते थे।
सिर्फ इतना ही नहीं कुंद्रा के सबूतों से सामने आया है की 'लाइव सेक्शुअल एक्ट' को इस बिजनेस का फ्यूचर मानते थे. मुंबई के जॉइंट पुलिस कमिश्नर मिलिंद भ्राम्बे ने बताया कि राज की 'हॉटशॉट' समेत इस तरह की सभी साइटों को एप्पल और गूगल प्लेस्टोर से हटा दिया गया है। कोर्ट में प्रॉपर्टी सेल ने राज के खिलाफ सबूत पेश करते हुए बताया कि विआन नाम की कंपनी में प्रॉपर्टी सेल को काफी फॉरेन करेंसी मिली है।
राज कुंद्रा के फोन को सीज किया गया है और इसकी इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। इसी आधार पर पुलिस ने कोर्ट से राज की रिमांड मांगी और अदालत ने 23 जुलाई तक राज कुंद्रा को रिमांड पर भेज दिया है। जैसा की भारत में पोर्नोग्राफी बनाना कानून जुर्म है। अगर राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी बनाने के मामले में दोषी पाए जाते है तो राज कुंद्रा को लम्बी जेल हो सकती है।