Haridwar-: जहरीली शराब मामले में पुलिस ने बबली देवी को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार में हुए जहरीली शराब के मामले में शिवनगर ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान बनने के बाद शराब कांड की आरोपी बबली देवी को गिरफ्तार कर लिया है

उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार में हुए जहरीली शराब के मामले में शिवनगर ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान बनने के बाद शराब कांड की आरोपी बबली देवी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस बबली देवी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. जबकि शराब मामले का एक आरोपी अब तक फरार है.पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। IPS रेखा यादव के नेतृत्व में गठित SIT शराब घोटाले की जांच कर रही है. 11 सितंबर को एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पथरी थाने में शराब की घटना का खुलासा किया था.
मामले में बिजेंद्र और उनकी पत्नी बबली और उनके भाई नरेश को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मुख्य आरोपी बिजेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। तब से आरोपी बबली और नरेश दोनों फरार चल रहे थे। बुधवार को आरोपी बबली देवी को ग्राम प्रधान चुना गया।गुरुवार को जैसे ही बबली गांव फूलगढ़ पहुंचा। पुलिस ने बबली को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ पवन डिमरी का कहना है कि शराब कांड के फरार आरोपी बबली देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। फरार नरेश की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।