अब जल्द लगेगी बच्चों को वैक्सीन, भारत ने शुरू किया 12 से 18 वर्ष के बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल

अब वैक्सीनेशन अभियान की सूची में जल्द बच्चों का नाम शामिल होने जा रहा है।

अब जल्द लगेगी बच्चों को वैक्सीन, भारत ने शुरू किया 12 से 18 वर्ष के बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल

कोरोना महामारी में जहां अभी तक युवाओं और बुजर्गों पर वैक्सीनेशन अभियान की पहल की गई थी। वहीं अब वैक्सीनेशन अभियान की सूची में जल्द बच्चों का नाम शामिल होने जा रहा है। अलग अलग देशों में बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक वैक्सीन ट्रायल कर चुके है। अब अधिकतर देश नवजात शिशुओं से लेकर 18 वर्ष तक के बच्‍चों पर वैक्‍सीन का ट्रायल करने में लगे हैं। जैसे भारत की ही बात करें तो यहां पर 12 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों पर कोवैक्‍सीन का ट्रायल शुरू हो चुका है। 


6-12  वर्ष के बच्चों पर ट्रायल शुरू 

भारत में  6-12 वर्ष के बच्चों पर वैक्‍सीन ट्रायल को लेकर उनकी स्क्रीनिंग प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस ट्रायल में जो बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ पाए जाएंगे उन्हें ही वैक्सीन दी जाएगी। वहीं अन्य देशों की बात की जाए तो इस स्‍क्रीनिंग के दौरान जो बच्‍चे पूरी तरह से फिट पाए जाएंगे उनको ही वैक्‍सीन दी जाएगी। इसके बाद 2-12 वर्ष की आयु के बच्‍चों पर भी ये ट्रायल किया जाएगा। आपको बता दें कि देश के विभिन्‍न अस्‍पतालों में 2-18 वर्ष के 525 बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल किया जाना है। नई दिल्‍ली और पटना के एम्‍स में ये प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है। शुरुआत में एम्स में 12-18 वर्ष की आयु के करीब 30 बच्‍चों की स्‍क्रीनिंग हुई थी।

अन्य देशों में बच्चों को किया जा रहा है वैक्सीनेशन 

भारत के अलावा अब अधिकतर देश इस प्रक्रिया की पहल कर चुके है। वहीं अमेरिका इस प्रक्रिया को मई में ही शुरू कर चुका है। यहां पर 12-16 वर्ष की आयु के बच्‍चों को फाइजर की वैक्‍सीन दी जा रही है। इसी तरह से यूरोपीय देश हंगरी, इटली, जर्मनी, पौलेंड, फ्रांस, ब्रिटेन समेत कनाडा, संयुक्‍त अरब अमीरात, इजरायल ने भी अपने यहां पर ट्रायल या बच्‍चों पर वैक्‍सीन की मंजूरी देने का काम किया है। हंगरी में मई के मध्‍य से ही 16-18 वर्ष के बच्‍चों को वैक्‍सीन दी जा रही है। वहीं यूरोप देश में वैक्सीन को स्‍वेच्छिक तौर पर रखा गया है। साथ ही यहां सात जून से 12 - 16  साल के बच्चों को वैक्सीन डोज़ देना शुरू कर दिया है। 

इजरायल बना मास्क फ्री नेशन 

अन्य देशों के मुकाबले इजरायल पहला ऐसा देश है जो फ्री मास्क नेशन की घोषणा कर चूका है। वहीं 16 वर्ष से अधिक उम्र के बच्‍चों को वैक्‍सीन देने का काम कर रहा है। यहां पर जल्‍द ही 12-16 वर्ष के बच्‍चों को वैक्‍सीन देने का काम भी शुरू हो जाएगा। कनाडा मई में ही फाइजर कंपनी की वैक्‍सीन को इसके लिए मंजूरी दे चुका है। कनाडा ने इसके लिए वैक्‍सीन की खरीद भी कर रखी है। फ्रांस की बात करें तो यहां पर 15 जून से 16-18 वर्ष के बच्‍चों को वैक्‍सीन देने का काम शुरू हो जाएगा। साथ ही सरकार 12-15 वर्ष के बच्‍चें को अगले वर्ष से वैक्‍सीन देने पर विचार कर रही।