बेरोजगार और आपदा पीड़ित नही, बल्कि कांग्रेस मायूस है: चौहान
भाजपा ने कहा कि जोशीमठ आपदा पीड़ितों और नकल मामले मे युवाओं के नाम पर राजनीति कर रही कांग्रेस हताश और निराश है.

चौहान ने कहा कि पटवारी भर्ती मे नकल माफिया के गिरफ्त मे आने से युवाओं मे पारदर्शिता की उम्मीद जगी है और वह मायूस नही उत्साहित है। सरकार नकल पर अंकुश लगाने के लिए कड़ा कानून ला रही है। उन्होंने कहा कि अब अपराधों को दबाने की कोशिस नही, बल्कि समय पर कार्यवाही की जाती है। कांग्रेसी सरकार मे मामलों को दबाने की परंपरा रही है। धामी सरकार मे भ्रष्टाचार के लिए किसी कालखंड को देखकर निर्णय नही लिया जा रहा है। पूर्व मे हुई भर्ती गड़बड़ियों पर जिस तरह एक्सन लिया गया उसी तरह से नकल माफिया पर और बड़ा प्रहार किया जायेगा। चौहान ने कहा की आज उपदेश दे रहे कांग्रेस नेता तब अपनी सरकार से जवाब मांगते तो आज नकल माफिया की जड़े गहरी नही होती। चौहान ने कहा कि अंकिता प्रदेश की बेटी है और उसे न्याय दिलाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्प है। अदालत की प्रक्रिया का सम्मान है और आरोपी कानून के दायरे मे निश्चित रूप से आयेंगे। जाँच एजेंसी ने पूरी मेहनत और निष्पक्षता से आरोपियों के खिलाफ सुबूत तैयार किये है। फिलहाल अदालत मे विचाराधीन मामले मे कोई तर्क संभव भी नही है।