Mussoorie: मसूरी विंटरलाइन कार्निवल में वडाली ब्रदर्स बांधेंगे समा, 26 दिसंबर से होगा शुरू

पहाड़ों की रानी मसूरी में इस बार विंटरलाइन कार्निवाल का आयोजन खास होने वाला है। इसमें उत्तराखंड के लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे|

Mussoorie: मसूरी विंटरलाइन कार्निवल में वडाली ब्रदर्स बांधेंगे समा, 26 दिसंबर से होगा शुरू


पहाड़ों की रानी मसूरी में इस बार विंटरलाइन कार्निवाल का आयोजन खास होने वाला है। इसमें उत्तराखंड के लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे, साथ ही बालीवुड कलाकार भी अपना जादू बिखेरेंगे। इस बार कार्निवाल में डे एंड नाइट कार्यक्रम भी होंगे। 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस मशहूर विंटरलाइन कार्निवाल का उद्घाटन करेंगे, कार्निवल के ओपनिंग डे में मुख्य आकर्षण वडाली brothers , वारसी brothers और प्रसिद्ध बॉलीवुड बैंड यूफोरिया
का प्रदर्शन रहेगा, साथ ही इस बार उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित फैशन शो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा। 


आपको बता दें की 28 से 30 दिसंबर तक माल रोड पर पर्यटक फूड फेस्टिवल में पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। 29 दिसंबर को चर्चित शेफ इसमें प्रतिभाग करेंगे। इस बार आइटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान मसूरी के मुख्य चौक पर बैंड और देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जार्ज एवरेस्ट में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जो पर्यटकों को आकर्षित करेंगे।


बता दें की कार्निवाल की तैयारियों को प्रशासन अंतिम रूप देने में जुटा है। कार्निवाल समिति के सचिव एवं एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने शहर के विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक कर कार्निवाल में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समय से आवेदन करने वाले सभी स्थानीय कलाकारों को कार्यक्रम में जगह दी गई, कुछ लोग छूट गए हैं, उनको कैसे शामिल किया जाए इस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को उद्घाटन दिवस पर शाम को वडाली बंधु प्रस्तुति देगें, 28 दिसंबर को प्रसिद्ध कव्वाल वारसी बंधु, 29 दिसंबर को बॉलीवुड बैंड यूफोरिया की प्रस्तुति होगी। 


इस बीच उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार नरेन्द्र सिंह नेगी, संगीता ढौंढियाल, मीना राणा, प्रीतम भरतवाण भी प्रस्तुतियां देगें। साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होंगी। कार्निवाल में सांस्कृतिक झांकियां, नाटक, गढ़वाली कवि सम्मेलन भी होगा। उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जा रहा है।