प्री-क्‍वार्टर फाइनल से बाहर हुई मैरीकॉम, भारत की टूटी उम्मीदे

टोक्यो ओलंपिक में अपने खेल के प्रदर्शन करने पहुंची मैरीकॉम का सफर प्री-क्‍वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गया।

प्री-क्‍वार्टर फाइनल से बाहर हुई मैरीकॉम, भारत की टूटी उम्मीदे

टोक्यो ओलंपिक में अपने खेल के प्रदर्शन करने पहुंची  मैरीकॉम का सफर  प्री-क्‍वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गया। 6 बार की वर्ल्‍ड चैंपियन‍ रह चुकी मैरीकॉम को प्री-क्‍वार्टर फाइनल में कोलंबिया की खिलाड़ी के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम 51 किग्रा फ्लाईवेट वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया से 2 -3 से हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गईं। 

मैरीकॉम के इस तरह प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारने से भारत की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. वालेंसिया अपने प्रदर्शन से जहां तीन जजों को प्रभावित करने में कामयाब रहीं वहीं मैरीकोम से दो जज ही प्रभावित हुए। टोक्यो ओलंपिक में आज सातवें दिन भारतीय महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम का मुकाबला 51 किग्रा भार वर्ग के राउंड-16 मुकाबले में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से हुआ। 

इस मुकाबले के पहले राउंड में मैरीकॉम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन दूसरे राउंड में मैरीकॉम ने शानदार वापसी करते हुए 3-2 से जीत दर्ज की। पहले राउंड में मैरीकॉम जहां डिफेंसिव दिखीं, वहीं दूसरे राउंड में उन्होंने आक्रामक खेल दिखाया. हालांकि, तीसरे राउंड में मैरीकॉम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही बॉक्सिंग में भारत की मेडल की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।