कलयुगी पिता ने किया बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मशार, नाबालिक के साथ करता था दरंदगी

बाप बेटी के इस रिश्ते को शर्मशार करते हुए एक नेपाल मूल का एक बाप शारब के नशे में धूत अपनी ही बेटी के साथ हैवानियत करता

कलयुगी पिता ने किया बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मशार, नाबालिक के साथ करता था दरंदगी

एक बार फिर इस कलयुग में एक पिता ही अपनी बेटी का हैवान निकला। बाप बेटी के इस रिश्ते को शर्मशार करते हुए एक नेपाल मूल का एक बाप शारब के नशे में धूत अपनी ही बेटी के साथ हैवानियत करता। वही लड़की 13 साल की नाबालिग थी। जब इस हैवानियत की दास्तान खुली तो स्वयंसेवी संस्था रीड्स ने कलयुगी पिता के खिलाफ दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच के साथ ही दरिंदे पिता की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।


पत्नी ने छोड़ दिया था घर 

दरअसल पीड़िता नाबालिक माँ अपने पति पचपकरिया के हरकतों से इतना तंग आ चुकी थी की उसने अपने तीन बच्चों की फ़िक्र किए बैगैर ही घर छोड़ कर चली गई क्यूंकि आरोपी बटाई में खेती करता था और अक्सर शराब के नशे में धूत रहता था। नाबालिक 13 वर्षीय उसकी बड़ी बहन 15 वर्षीय 10 साल का एक छोटा भाई है। दोनों बेटियां अपने पिता के साथ रहती थी। 

कैसे खुला राज 

अपने पिता के हरकतों से तंग आकर अपने घर से भाग गई जिसके तलाश की तो पुलिस वालों ने उसे रीड्स संस्था में सौंप दिया जहाँ वहां के कार्यकर्ताओं ने उससे घर छोड़ने का कारण पूछा कुछ देर तो बच्ची सदमे में रही लेकिन बच्ची को किसी तरह समझया गया जिसपर बच्ची ने बताया की उसके पिता अपनी दोनों बेटियों के दरंदगी करते है जिसके चलते उसे घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। 


आईपीसी पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज
 

रेड्स संस्था के को-आर्डिनेटर जनक चंद के मुताबिक पिता के ऊपर मारपीट व बलात्कार के तहत विभिन्न धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि मामले की जांच शुरू करने के साथ ही आरोपी पिता की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।