ओडिसी डांसर लुक में नजर आई काजोल, कहा अभी व्यस्त हूँ
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों बिजी है काजोल इस बार बिलकुल नए अवतार में नजर आ रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों बिजी है काजोल इस बार बिलकुल नए अवतार में नजर आ रही है। वही काजोल ने इस बार नर्तकी अवतार में दिख रही है। काजोल नीली साड़ी पहने हुए है उन्होंने कमर बंद और एक विस्तृत टोपी पहनती है। काजोल का यह रूप देखकर उनके फैंस काफी हैरान हो गए है।
बूमरैंग देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://www.instagram.com/p/CSGdUwDA5k2/?utm_source=ig_web_copy_link
काजोल ने क्लासिकल डांसर के इस लुक में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बूमरेंग पोस्ट किया है जिसके कैप्शन में काजोल ने लिखा है,"मैं अभी व्यस्त हूँ, क्या मैं आपको फिर कभी नज़रअंदाज़ कर सकती हूँ?" ऐसा लगता है कि यह बूमरैंग उनकी फिल्म त्रिभंगा की शूटिंग के दौरान बनाई गई थी। फिल्म में काजोल ने एक ओडिसी डांसर की भूमिका निभाई है।
कुछ दिनों पहले "कुछ कुछ होता है " की एक यादगार तस्वीर को पोस्ट करते हुए काजोल ने लिखा था, 'जब आपका दिमाग 'क्रंचेज' कहता है लेकिन आपका पेट इसे 'पीनट बटर' में ऑटो-करेक्ट कर देता है। काजोल अपने खाली समय में बिलकुल बोर नहीं होती काजोल अपने खाली समय में कुछ ना कुछ नया करती रहती है।