गर्मी से है परेशान तो लो बजट में भी आराम से घूमिए मसूरी

इस तपती गर्मी अगर आप कही घूमने का प्लान बना रहे है तो उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने आ सकते है। वही इस समय बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है

गर्मी से है परेशान तो लो बजट में भी आराम से घूमिए मसूरी
इस तपती गर्मी अगर आप कही घूमने का प्लान बना रहे है तो उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने आ सकते है। वही इस समय बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है और ऐसे में बच्चों का घूमने का मन जरूर ही होता है। अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो मसूरी बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां घूमने के लिए दो दिन काफी हैं। अगर आप अन्य राज्य से देहरादून होते हुए आ रहे है तो सबसे बड़ी सुविधा है की रेलवे स्टेशन पर ही मसूरी बस स्टैंड है जिससे आप लगभग एक डेढ़ घंटे में मसूरी पहुँच जाएंगे। इसके अलावा आप वही खड़ी कई प्राइवेट टैक्सियों का भी चुनाव कर सकते है। वही बात करें सिर्फ दिल्ली की तो मसूरी दिल्ली से 312 किलोमीटर दूर है। दिल्ली से आप बस, ट्रेन या अपने वाहन से भी मसूरी आ सकते हैं। दिल्ली से मसूरी के लिए सीधी बस सेवा भी उपलब्ध है। दिल्ली से मसूरी के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का किराया 435 रुपये प्रति सवारी है। 

मसूरी में 350 से अधिक होटल और गेस्ट हाउस और होम स्टे हैं, जिनमें से अधिकांश में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा है। आपको सीजन में 2000 रुपये में एक नॉन एसी कमरा मिल जाएगा। मसूरी में भट्टा फॉल्स, कैंप्टी फॉल्स, गुनहिल, चार शॉप-लाल टिब्बा, मसूरी लेक, कंपनी गार्डन, जॉर्ज एवरेस्ट, क्लाउड एंड जैसे पर्यटकों के लिए पिकनिक स्पॉट हैं। देहरादून से मसूरी आते हुए, मसूरी से आठ किमी पहले, भट्टा जलप्रपात और मसूरी झील से छह किमी पहले स्थित है। कंपनी गार्डन पुस्तकालय बाजार, मसूरी से 4 किमी की दूरी पर है। जहां आप अपनी कार या रिक्शा से पहुंच सकते हैं। केम्प्टी फॉल्स 13 किमी दूर है, जहां कार, बस या टैक्सी द्वारा पहुंचा जा सकता है। यमुना ब्रिज 28 किमी की दूरी पर है। जहां आप यमुना नदी में रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं।

बिनोग वन्यजीव अभयारण्य में आप पक्षियों की 85 प्रजातियों को देख सकते हैं। कैम्पटी के निकट कर्ण ग्राम सैनजी में आपको ग्रामीण जीवन को करीब से देखने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। ओक, सन्टी और देवदार के घने जंगलों से घिरे धनोल्टी शहर मसूरी से 28 किमी की दूरी पर और धनोल्टी से 6 किमी की दूरी पर, माता सुरकंडा देवी का भव्य मंदिर है, जहां से कद्दूखाल से रोपवे पहुंचा जा सकता है।