छात्र संघ चुनाव करने से बच रही सरकार, नहीं चाहती कि राजनीति में पढ़े लिखे नौजवान आए - करन माहारा

छात्र संगठन लगातार चुनाव कराने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया है|

छात्र संघ चुनाव करने से बच रही सरकार, नहीं चाहती कि राजनीति में पढ़े लिखे नौजवान आए - करन माहारा

उत्तराखंड के कॉलेजों में हर साल छात्र संघ चुनाव होते थे लेकिन कोरोना महामारी के दौरान से अब तक राज्य के सबसे बड़े पीजी कॉलेज डीएवी देहरादून में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं छात्र संगठन लगातार चुनाव कराने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया है|


सरकार से नाराज छात्र संगठन छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन भी कर रहे हैं, देहरादून डीएवी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र नेता मनमोहन रावत सरकार से नाराज होकर एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया छात्र नेता की मांग है की सरकार को डीएवी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर जल्द ही कोई फैसला ले लेना चाहिए नहीं तो वह मोबाइल टावर पर ही बैठा रहेगा और भूख हड़ताल भी जारी रखेगा।


आपको बता दें कि आज सुबह करीब 8:00 बजे से देहरादून के सर्वे चौक के पास लगे मोबाइल टावर पर 5 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेताओं में से एक मनमोहन रावत चल गया, छात्र नेता के मोबाइल टावर पर चढ़ने की खबर जब जिला प्रशासन को लगी तो उनके हाथ पांव फूल गए मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई और मनमोहन रावत को टावर से नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन मनमोहन रावत का कहना है कि जब तक उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत उसे लिखित में कोई आश्वासन नहीं देते तब तक वह मोबाइल टावर से नहीं उतरेगा और मोबाइल टावर पर ही भूख हड़ताल जारी रखेगा|


वहीं छात्र नेता के मोबाइल टावर पर अपनी मांग को लेकर चढ़ने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि छात्र संघ चुनाव को कराने से सरकार बच रही है उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा छात्र संघ चुनाव कराने की नहीं है क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि राजनीति में पढ़े लिखे नौजवान आए ।