री-एक्टिवेट हुआ गणेश गोदियाल का ट्वीटर अकाउंट, क्या सोमवार ट्वीटर से ली थी छुट्टी?
आपत्तिजनक ट्वीट्स के चलते सस्पेंड हुआ था अकाउंट

उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी हाल में संभालने वाले गणेश गोदियाल बीते सोमवार को आपत्तिजनक ट्वीट्स किए थे जिसके बाद मंगलवार को गणेश गोदियाल का ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। वही लोगों का सवाल है की क्या गणेश जी ने क्या सोमवार ट्वीटर से छुट्टी ली थी ? हालाकिं इसका जवाब मिलेगा या नहीं यह कहा नहीं जा सकता। इसके बाद गणेश गोदियाल को एक नोटिफिकेशन मिला जिसमें लिखा था की अगर अपना अकाउंट फिर से शुरू करना चाहते है तो कुछ आपत्तिजनक ट्वीट्स हटाएं। लेकिन इसके बाद गोदियाल जी ने कहा की चाहे कुछ भी हो जाए उनकी आवाज दबेगी नहीं।
गोदियाल ने अपने सस्पेंड अकाउंट की जाकारी अपने फेसबुक अकाउंट से दी उन्होंने लिखा की उनका ट्वीटर अकाउंट अस्थायी रूप बंद कर दिया गया है। उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा की,"मैं अपनी आवाज उठता रहूँगा। इसके बाद सियासत गरमा गई। गोदियाल के समर्थकों ने इसे राजनीतिक विद्वेष के चलते की गई कार्रवाई बताना शुरू कर दिया। इसके बाद मंगलवार को गोदियाल का ट्विटर अकाउंट एक्टिवेट कर दिया।
क्यों सस्पेंड हुआ अकाउंट
बीते कुछ दिनों पूर्व गोदियाल "मैं भी राहुल" के एक कैंपेन से जुड़े और उसका हिस्सा बने रहे जिसके बाद उनका अकाउंट लॉक होने की मुश्किलें शुरू हो चुकी थी। लेकिन इस पुरे मामले में गोदियाल यही कहते रहे की उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है जो उनके समर्थकों की आजादी को चोट पंहुचा रही है।