धारचूला में देर रात गांधी चौक की 14 दुकानों में लगी भीषण आग

कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने बताया कि दुकानों में अंदर से आग लगी हुई थी। शार्ट सर्किट से दुकानों में आग लगी होगी। घटना की जांच की जा रही है।

धारचूला में देर रात गांधी चौक की 14 दुकानों में लगी भीषण आग

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचूला मुख्यालय के गांधी चौक की दुकानों में सोमवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई. पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा दुकानों में आग लगने की सूचना पर कोतवाल कुंवर सिंह रावत, सदर पटवारी चंद्र चंद मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन, इस दौरान 14 दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना में व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है।

 

कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने बताया कि दुकानों में अंदर से आग लगी हुई थी। शार्ट सर्किट से दुकानों में आग लगी होगी। घटना की जांच की जा रही है। व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा व सदस्य प्रेमवती कुटियाल ने नगर पालिका व प्रशासन से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की.

 

दमकल प्रभारी कृष्ण सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल वाहन के साथ 12 जवानों को भी बुलाया गया। जौलजीबी मेले की ड्यूटी पर तैनात दमकल की एक बड़ी गाड़ी ने भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।