3 व्यापारी भाइयों के उत्पीड़न के चलते एक युवा व्यापरी ने ट्रैन आगे कूदकर की आत्महत्या
खबर राजधानी देहरादून से है जहां 3 व्यापारी भाइयों के उत्पीड़न के चलते एक युवा व्यापारी ने आत्महत्या कर ली

शहर के कोतवाल विद्या भूषण नेगी का कहना है कि देर रात अतुल बंसल उर्फ मनी, ललित बंसल उर्फ बंटी, और अजय बंसल उर्फ काली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि खुदकुशी करने वाले युवा व्यापारी का नाम शिवम अग्रवाल है जिसकी पीपल मंडी स्थित बाबूगंज में चीनी की दुकान है बीते कल यानि की मंगलवार की शाम शिवम नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के मोहकमपुर पहुंचा जहां उसने अपने फोन से एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें शिवम् ने अपने 3 व्यापारी भाइयों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है आरोप है कि यह तीन भाई शिवम की दुकान कबजाना चाहते हैं। इस वीडियो को शिवम ने अपने परिचितों के बीच वायरल कर दिया वायरल करने के बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी वीडियो वायरल होते ही पीपल मंडी क्षेत्र के व्यापारियों के पास पहुंचा तो हंगामा हो गया।
झंडा बाजार, पीपल मंडी, बाबूगंज और हनुमान चौक के बाजार देखते ही देखते बंद हो गए व्यापारी कोतवाली थाने पहुंचे और तीनों व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि शिवम की दुकान की मरम्मत का कार्य चल रहा था इस दौरान बार-बार तीनों पड़ोसी व्यापारी उसके पास आते थे और झगड़ा करते थे शिवम ने भी आरोप लगाया है कि वह तीनों उसकी दुकान पर कब्जा करना चाहते हैं . वही शिवम के इतना बड़ा कदम उठाने के बाद शिवम के घर पर कोहराम मचा हुआ है बताया जा रहा है कि शिवम अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।