जनपद पौड़ी गढ़वाल में देर रात एक वाहन खाई मे गिरा , SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान

देर रात चलाया रेस्क्यू अभियान, 2 शवों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकला गया

जनपद पौड़ी गढ़वाल में देर रात एक वाहन खाई मे गिरा , SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान
26 जनवरी को देर रात SDRF टीम को सूचित कराया गया कि एक वाहन UK12F8383 पौड़ी से सतपुली मार्ग के बीच जखेटी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गया, जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है। सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी आशीष तोपाल के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 50 मीटर नीचे खाई मे उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। 


वाहन में 04 लोग सवार थे । SDRF की टीम ने मोके पर पहुंचकर दो लोगो को खाई से बाहर निकालकर उपचार हेतु तुरन्त 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। 02 अन्य व्यक्तियों के शवो को अत्यन्त विषम परिस्थितियों में खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।