Ankita Murder Case-: सात-आठ साल पहले भी रिसोर्ट से गायब हुई थी प्रियंका नाम की लड़की

स्थानीय निवासी बिट्टू भंडारी ने बताया कि करीब सात-आठ साल पहले वनंतरा रिजॉर्ट की कर्मचारी प्रियंका लापता हो गई थी.

Ankita Murder Case-: सात-आठ साल पहले भी रिसोर्ट से गायब हुई थी प्रियंका नाम की लड़की

पौड़ी गढ़वाल के नंदलसुन पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी (19) वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी। वह 18 सितंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य की ओर से राजस्व पुलिस चौकी में उसके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। गुरुवार तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला। इस बीच रिजॉर्ट को लेकर और भी कई राज खुलने लगे।

 

इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाने में स्थानांतरित कर दिया गया। इसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो रिजॉर्ट के संचालक और उसके प्रबंधकों की भूमिका सामने आई। रिजॉर्ट के स्टाफ से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर की रात करीब 8 बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से निकली थी। इसके बाद करीब साढ़े दस बजे ये तीनों रिजॉर्ट लौट आए। अंकिता उनके साथ नहीं थी। इसी आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिए गए तीनों से पूछताछ की तो उन्होंने पूरी घटना का खुलासा कर दिया.

 

उसने पुलिस को बताया कि वह अंकिता से यहां आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने के लिए कहता था। यह बात अंकिता सभी को बता रही थी। वह बार-बार रिजॉर्ट की हकीकत बताने की धमकी दे रही थी। इस बात को लेकर विवाद हुआ था। अंकिता मर्डर केस के खुलासे के साथ ही एक और राज सामने आया है। पता चला कि कुछ साल पहले भी एक युवती रिजॉर्ट से लापता हो गई थी।

 

स्थानीय निवासी बिट्टू भंडारी ने बताया कि करीब सात-आठ साल पहले वनंतरा रिजॉर्ट की कर्मचारी प्रियंका लापता हो गई थी. रिजॉर्ट संचालक ने बताया कि लड़की रिजॉर्ट से सामान और पैसे लेकर भाग गई थी। प्रियंका ने ऐसा क्यों किया और वह कहा गई किसी को कुछ नहीं पता. वहीं, एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी को उत्तराखंड के सभी रिसॉर्ट्स की जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो रिसॉर्ट अवैध हो गए हैं या अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, उनके खिलाफ तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.